Gradual Resumption of Select Passenger Services by Indian Railways
नई दिल्ली, 10 मई 2020. कोरोना लॉकडाउन की वजह से परेशान लोगों के लिए बहुत बड़ी ख़बर है। भारतीय रेलवे ने 12 मई, 2020 से यात्री ट्रेनों के संचालन को धीरे-धीरे फिर से शुरू करने की योजना बनाई है। शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनें (वापसी को लेकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के रूप में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निम्नलिखित 15 स्टेशनों के लिए चलाई जाएंगी-
- डिब्रूगढ
- अगरतला
- हावड़ा
- पटना
- बिलासपुर
- रांची
- भुवनेश्वर
- सिकंदराबाद
- बेंगलुरु
- चेन्नई
- तिरुवनंतपुरम
- मडगांव
- मुंबई सेंट्रल
- अहमदाबाद
- जम्मू तवी
बुकिंग के बारे में ये 7 बातें ठीक से समझ लें
- इन 15 जोड़ी ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे शुरू होगी।
- ये बुकिंग केवल IRCTC की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) पर ही कराई जा सकेंगी।
- रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट सहित) जारी नहीं किया जाएगा।
- केवल वैध कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी।
- यात्रियों को चेहरा ढंकना अनिवार्य होगा और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।
- केवल यात्रियों को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी।
- ट्रेन कार्यक्रम सहित अन्य विवरण अलग-अलग समय पर जारी किए जाएंगे।
बाद में कुछ और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी
पीआईबी द्वारा जारी रेल मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, इन 15 जोड़ी ट्रेनों के सफल संचालन के बाद आने वाले दिनों में भारतीय रेलवे कुछ और नए मार्गों (रूटों) पर स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। फिर भी ये सेवाएं फिलहाल लॉकडाउन से पहले जैसी सामान्य स्थिति में नहीं आ पाएंगी, क्योंकि रेलवे के पास दो वजहों से अभी लॉकडाउन से पहले जितनी संख्या में कोच उपलब्ध नहीं हैं।
- पहली वजह: रेलवे ने कोरोना संक्रमण के कारण किसी भी बड़ी हेल्थ इमरजेंसी से निपटने के लिए अपने 20 हज़ार कोचों को पहले ही COVID-19 देखभाल केंद्रों के रूप में आरक्षित कर दिया है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह ख़बर-
- दूसरी वजह: रेलवे ने विभिन्न शहरों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के मकसद से “श्रमिक स्पेशल” के रूप में प्रतिदिन 300 तक ट्रेनें चलाने का भी निर्णय लिया है, जिसके लिए आवश्यक कोचों को भी आरक्षित कर दिया गया है।
इस प्रकार, रेलवे के मुताबिक, शुरुआती 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के सफल संचालन के बाद कोचों की उपलब्धता के आधार पर नए रूट पर भी शीघ्र ही कुछ और स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। तो ईश्वर से प्रार्थना कीजिए कि कोरोना का संक्रमण और अधिक न फैले और धीरे-धीरे जनजीवन फिर से समान्य हो जाए।