कोरोना वायरस से बचने के लिए ये 13 यूनानी दवाएं हो सकती हैं उपयोगी
कृपया शेयर करें ताकि अधिक लोग लाभ उठा सकें

कोरोना क्विक अपडेट

  • स्वास्थ्य मंत्रालय के 15 मई 2021 के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी कोरोना के 3673802 एक्टिव केस हैं, 20432898 लोग ठीक हो चुके हैं और 266207 की मृत्यु हो चुकी है।
  • वेबसाइट वर्ल्डमीटर्स.इनफो के मुताबिक, भारत कोरोना से मृत्यु के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से पूरी दुनिया में अब तक 16,15,13,458 लोग संक्रमित हुए हैं और 33,52,109 लोग दम तोड़ चुके हैं।
  • कोरोना के बारे में अफवाहों से बचने और पल-पल की सही जानकारी व ख़बरें प्राप्त करने के लिए जुड़े रहें https://tanman.org/ के साथ।

These 13 Unani Medicines Can Be Useful To Avoid Corona Virus

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने धीरे-धीरे दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। ऐसे में सावधानी को इस वायरस से बचाव का सर्वोत्तम उपाय माना जा रहा है। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत काम करने वाली अनुसंधान परिषदों ने भारतीय पारंपरिक औषधि प्रणालियों – आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी पर आधारित एडवायजरी जारी की है।

आयुष मंत्रालय द्वारा 29 जनवरी 2020 को जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण प्रबंधन में निम्नलिखित यूनानी दवाएं उपयोगी साबित हो सकती हैं-

  1. शरबतउन्नाब 10-20 मिली दिन में दो बार
  2. तिर्यकअर्बा 3-5 ग्राम दिन में दो बार
  3. तिर्यक नजला 5 ग्राम दिन में दो बार
  4. खमीरा मार्वारिद 3-5 ग्राम दिन में एक बार
  5. स्कैल्प और छाती पर रोगन बाबूना / रोगन मॉम / कफूरी बाम से मालिश करें
  6. नथुने में रोगन बनाफशा धीरे लगाएं
  7. अर्क अजीब 4-8 बूंद ताजे पानी में लें और दिन में चार बार इस्तेमाल करें
  8. बुखार होने की स्थिति में हब ए एकसीर बुखार 2 की गोलियां गुनगुने पानी के साथ दिन में दो बार लें।
  9. 10 मिली शरबत नाजला 100 मिली गुनगुने पानी में दो बार रोजाना पिएं।
  10. क़ुरस ए सुआल 2 गोलियों को प्रतिदिन दो बार चबाना चाहिए
  11. शरबत खाकसी के साथ-साथ निम्नलिखित एकल यूनानी दवाओं के अर्क का सेवन करना बहुत उपयोगी है :
    • चिरायता
    • कासनी
    • अफसन्टीस
    • नानखावा
    • गावजावेन
    • नाम छाल
    • सादकूफी
  12. निम्नलिखित यूनानी दवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है –
    • बेहिदाना – मात्रा 3 ग्राम
    • उन्नाब – मात्रा 7
    • सपिस्तान – मात्रा 7
    • दारचीनी – मात्रा 3 ग्राम
    • बनाफसा – मात्रा 5 ग्राम
    • बर्ज-ए-गोजाबान – मात्रा 7 ग्राम
  13. गले में जख्म होने पर निम्नलिखित यूनानी दवाओं का इस्तेमाल करें :
    • खसखस – मात्रा 12 ग्राम
    • बाजरूलबंज – मात्रा 12 ग्राम
    • पोस्ट खसखस – मात्रा 12 ग्राम
    • बर्ज-ए-मोर्द (हबुलास) – मात्रा 12 ग्राम
    • तुख्म-ए-काहू मुकासर – मात्रा 12 ग्राम
    • गुलेसुर्ख – मात्रा 12 ग्राम

आहार संबंधी सलाह : यूनानी चिकित्सकों के सुझावों के अनुसार सुपाच्य, हल्का एवं नरम आहार के लिए सलाह दी जाती है।

*** ये सभी सलाहें केवल सूचना के लिए हैं और इन्हें केवल पंजीकृत यूनानी चिकित्सकों के परामर्श से ही अपनाएं।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस वेबसाइट पर स्वास्थ्य से संबंधित सभी सामग्रियां केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रकाशित की गई हैं और ये पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हैं। इसलिए अपने स्वास्थ्य या किसी मेडिकल कंडीशन के बारे में यदि आपके मन में कोई सवाल हैं, तो हमेशा किसी योग्य चिकित्सक या अन्य योग्य स्वास्थ्य पेशेवर का मार्गदर्शन लें। यदि आपको लगता है कि आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है, तो तुरंत अपने डॉक्टर अथवा आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें, या फिर अपने नजदीकी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में जाएं। कृपया यह भी ध्यान रखें कि विज्ञापनों में अथवा बाहरी लिंक के सहारे इस वेबसाइट से बाहर ले जाने अन्य वेबसाइटों पर किए गए दावों के लिए तनमन.ओआरजी की टीम ज़िम्मेदार नहीं है।



error: Content is protected !!