Drinking too much cold drinks may cause this dangerous disease in women
चाहे आप घर में हों या ऑफिस में, चाहे आप किसी के यहां गेस्ट बनकर जाएं या फिर दोस्तों के साथ मूवी देखने, प्यास बुझाने के लिए कोल्ड ड्रिंक पी ही लेते हैं। कोल्ड ड्रिंक का सेवन तो महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए बेहद खतरनाक है, मगर यहां हम आपको बता रहे हैं कि महिलाएं यदि कोल्ड ड्रिंक का सेवन अधिक करें, तो किस तरह से ये उनके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
कोल्ड ड्रिंक का अधिक सेवन महिलाओं के लिए विशेष रूप से खतरनाक है, क्योंकि ऐसा करने से उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) नामक गंभीर बीमारी हो सकती है।
क्या है यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI)
- वजाइना के आसपास किसी भी जगह पर यह संक्रमण पैदा हो जाता है।
- इसके लिए ई. कोली (E. Coli) नामक बैक्टीरिया जिम्मेदार होता है।
- यह बैक्टीरिया जब यूरिनरी ब्लैडर में प्रवेश कर जाता है, तो इसकी वजह से महिलाओं को पेशाब करते वक्त जलन महसूस होने लगती है। कई बार बुखार (fever) भी आ जाता है एवं उल्टी भी होने लगती है।
- गर्मी के दिनों में यदि कम पानी (water) पीया जाए, तो यह इंफेक्शन (infection) हो जाता है।
- पेशाब (urine) में दुर्गंध भी आने लगती है।
ऐसे नुकसान करता है कोल्ड ड्रिंक
- कोल्ड ड्रिंक में पाये जाने वाले कार्बोनेट की वजह से मूत्र क्षारीय हो जाता है।
- ऐसे में डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है, जो फिर यूटीआई का कारण बनती है।
UTI से बचना है तो चाय और काॅफी से भी बचें (Tea & Coffee)
- गर्मी में यदि आप चाय या काॅफी अधिक पीते हैं, तो यह भी नुकसान करता है।
- दोनो में कैफीन की मौजूदगी होती है, जिसके शरीर में पहुंचने के बाद प्यास (thirst) खत्म हो जाती है और डिहाइड्रेशन (dyhydration) की चपेट में शरीर आ जाता है।
गंदा शौचालय (Dirty toilets) भी UTI की वजह
- शौचालय यदि गंदे हैं, तो उनका प्रयोग करने से भी यूटीआई की समस्या हो सकती है, क्योंकि गर्मी में बैक्टीरिया का फैलाव तेजी से होता है।
- कई बार इसकी वजह से महिलाओं को अधिक देर तक पेशाब को रोके रखना पड़ता है, जिस वजह से यह समस्या होती है।
UTI से ऐसे करें बचाव (How to protect)
- पानी तो जमकर पीएं।
- कपड़े ढीले-ढाले ही पहनें।
- उन्हीं शौचालय को इस्तेमाल में लाएं, जो साफ-सुथरे हों।
- कोल्ड ड्रिंक और चाय कम ही पीएं।
कोल्ड ड्रिंक के नुकसान जानने के लिए वीडियो देखें (Watch Video)
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस वेबसाइट पर स्वास्थ्य से संबंधित सभी सामग्रियां केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रकाशित की गई हैं और ये पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हैं। इसलिए अपने स्वास्थ्य या किसी मेडिकल कंडीशन के बारे में यदि आपके मन में कोई सवाल हैं, तो हमेशा किसी योग्य चिकित्सक या अन्य योग्य स्वास्थ्य पेशेवर का मार्गदर्शन लें। यदि आपको लगता है कि आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है, तो तुरंत अपने डॉक्टर अथवा आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें, या फिर अपने नजदीकी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में जाएं। कृपया यह भी ध्यान रखें कि विज्ञापनों में अथवा बाहरी लिंक के सहारे इस वेबसाइट से बाहर ले जाने अन्य वेबसाइटों पर किए गए दावों के लिए तनमन.ओआरजी की टीम ज़िम्मेदार नहीं है।