Will the lockdown continue beyond 14th April? Know the most authentic answer
उदय चंद्र सिंह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन के सहायक निजी सचिव हैं।
क्या लॉकडाउन आगे बढ़ेगा? यह सवाल कई लोग पूछ रहे हैं। तो सबसे पहले आपको यह समझ लेना चाहिए कि इस समय इस सवाल का जवाब कोई नहीं दे सकता, स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी नहीं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक उच्च स्तरीय टीम प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों की समीक्षा कर रही है। यह समीक्षा राज्यवार की जा रही है। इस टीम में देश के दिग्गज जीवाणु विशेषज्ञ व स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल हैं। लॉकडाउन को खत्म करने या आगे बढ़ाने का फैसला पूरी तरह से इस एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।
इस टीम में ऐसे विशेषज्ञ हैं, जिनका लोहा दुनिया मान चुकी है। यह टीम सीधे स्वास्थ्यमंत्री डॉ हर्ष वर्धन के निर्देशन में काम कर रही है, जिनके पास Small Pox, Polio और इबोला जैसी बीमारियों को हराने का लंबा और सफल अनुभव है।
आज लॉकडाउन का 13 वां दिन ही है। इसलिए इस पर अभी कोई कयास लगाना जल्दबाजी होगी। लेकिन, इतना भरोसा रखे, भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व दुनिया की एक Best Team कर रही है।
भारत इस जंग को जीतेगा और दुनिया देखेगी कि कैसे सीमित संसाधनों के बावजूद कड़ी मेहनत और ठोस रणनीति के जरिए देश ने कोरोना को मात दी।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस वेबसाइट पर स्वास्थ्य से संबंधित सभी सामग्रियां केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रकाशित की गई हैं और ये पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हैं। इसलिए अपने स्वास्थ्य या किसी मेडिकल कंडीशन के बारे में यदि आपके मन में कोई सवाल हैं, तो हमेशा किसी योग्य चिकित्सक या अन्य योग्य स्वास्थ्य पेशेवर का मार्गदर्शन लें। यदि आपको लगता है कि आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है, तो तुरंत अपने डॉक्टर अथवा आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें, या फिर अपने नजदीकी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में जाएं। कृपया यह भी ध्यान रखें कि विज्ञापनों में अथवा बाहरी लिंक के सहारे इस वेबसाइट से बाहर ले जाने अन्य वेबसाइटों पर किए गए दावों के लिए तनमन.ओआरजी की टीम ज़िम्मेदार नहीं है।