Bihari Apeal to avoid corona virus
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच अनेक लोग ऐसे हैं, जो भयानक लापरवाही दिखा रहे हैं और अपनी लापरवाही के समर्थन में अजीबोगरीब दलीलें दिये जा रहे हैं। जैसे-
- कोरोना वायरस का डर दवा कंपनियों, खासकर मास्क सेनेटाइजर बनाने वाली कंपनियों ने फैलाया है।
- कोरोना वायरस से भारत में कुछ नहीं होगा, क्योंकि यहां के लोगों की इम्युनिटी पहले ही इतनी मजबूत है कि कोई वायरस कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।
- कोरोना वायरस गर्मी आते ही खत्म हो जाएगा।
- जो जितना परहेज करता है बीमारी उसे उतना दबोचती है।
इतना ही नहीं, ऐसे लोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील कर रहे लोगों का भी मज़ाक उड़ा रहे हैं और बेधड़क भीड़-भाड़ में जा रहे हैं, पार्टियां कर रहे हैं, जहां-तहां जमघट लगा रहे हैं।
जब ऐसे लापरवाह और मूर्ख लोगों को दुनिया भर में कोरोना वायरस से हो रही मौतों के आंकड़े भी समझ में नहीं आए, तो ठेठ बिहारी अंदाज़ में इन्हें नसीहत देता हुआ एक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रहा है।
कोरोना वायरस के डर के बीच यह बिहारी मैसेज जहां लोगों को जागरूक करने का एक अच्छा प्रयास है, वहीं आपको थोड़ा हंसने-मुस्कुराने का भी मौका देता है।
तो आइए, आप भी पढ़िए इस मैसेज को और हो सके तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सर्कुलेट कीजिए, ताकि लापरवाही और मूर्खता का प्रदर्शन कर रहे लोगों के कारण बड़ी आबादी की जान संकट में न आने पाए।
कोरोना वायरस से बचने के लिए सार्वजनिक अपील:-
- थेथरई न करें। घर में चुपेचाप बैठिये। थेथर लोग के लिए सरकार अलग से टास्क फ़ोर्स तैयार कर देगी तब ले लोटा बउआते रहिएगा।
- लबर-लबर करके सामान नहीं ख़रीदिए। दुकान भागल नहीं जा रहा है।
- बढ़िया से हाथ पैर धोके बिस्तर में नुकाये रहिए।
- मन नहीं लगे त घर के भीतरे से जोगिरा गाके सब लोगिन को मनोरंजन कराते रहिए।उससे का है कि मनोबल बना रहता है
- बिना मतलब का दवाई लिखवाने हॉस्पिटल जाने का कौनो ज़रूरत नहीं है।
- घर के छोटका बाल बूतरू और बूढ़ पुरनिया सब को घरे में हाथ गोर बाँध दीजिए।
- भोरे खरिहान जाना है त अकेले जाइए।
- दोस्त यार संगे पंघत खाने कौनो नहीं जाएगा।
- बाक़ी टेन्शन का कोई बात नहीं है। कुछ दिन अकेले खैनी रगड़िए अकेले खाइए।
- कोरोना झड़वाने भगता के पास नहीं जाइए; भगत जी अपना कोरोना हॉस्पिटल में झड़वा रहे हैं।
- घरे में से भगवान जी को गोर लाग लीजिए काहे कि भगवान जी भी मंदिर में गेट बंद करके नुका गए हैं।
बाकी अपडेट करते रहेंगे। बने रहिए।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस वेबसाइट पर स्वास्थ्य से संबंधित सभी सामग्रियां केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रकाशित की गई हैं और ये पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हैं। इसलिए अपने स्वास्थ्य या किसी मेडिकल कंडीशन के बारे में यदि आपके मन में कोई सवाल हैं, तो हमेशा किसी योग्य चिकित्सक या अन्य योग्य स्वास्थ्य पेशेवर का मार्गदर्शन लें। यदि आपको लगता है कि आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है, तो तुरंत अपने डॉक्टर अथवा आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें, या फिर अपने नजदीकी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में जाएं। कृपया यह भी ध्यान रखें कि विज्ञापनों में अथवा बाहरी लिंक के सहारे इस वेबसाइट से बाहर ले जाने अन्य वेबसाइटों पर किए गए दावों के लिए तनमन.ओआरजी की टीम ज़िम्मेदार नहीं है।