इस एक्टर की पहली फिल्म आज तक नहीं हुई रिलीज़, कारण है बड़ा दिलचस्प
कृपया शेयर करें ताकि अधिक लोग लाभ उठा सकें

First film of this star has not been released yet

‘हैदर’, ‘सरकार’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके और अनेक पुरस्कार जीत चुके के के मेनन के बारे में आज हम आपको कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है।

  • केके मेनन भले धारा-प्रवाह हिंदी बोल लेते हैं और ज्यादातर उन्होंने हिंदी फिल्मों में ही काम भी किया है, लेकिन वे मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं।
  • शुरुआत में एक विज्ञापन कंपनी में काम करते थे। वे काइनेटिक होंडा और मार्लबोरो सिगरेट के विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं।
  • मेनन डर, रिश्ते, प्रधानमंत्री और युद्ध जैसे कई चर्चित टीवी सीरियलों में भी काम कर चुके हैं।
  • रंगमंच में काम करने का सबसे पहला अवसर उन्हें महात्मा वर्सेज गांधी में नसीब हुआ, जब उनके विपरीत रोल में नसीरुद्दीन शाह जैसे मंजे हुए कलाकार सामने थे।
  • रंगमंच के दिनों में ही उनकी भेंट निवेदिता भट्टाचार्य से हुई, प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली।
  • साल 1995 में मेनन ने ‘नसीम’ फिल्म से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की और इसके बाद वे 1999 में ‘भोपाल एक्सप्रेस’ में लीड रोल में नजर आये। हालांकि यह फिल्म ज्यादा देखी नहीं गयी।
  • और अंत में सबसे दिलचस्प जानकारी, कि उन्होंने जिस पहली फिल्म में काम किया, वह आज तक रिलीज नहीं हो पाई है। वह फिल्म थी अनुराग कश्यप की पहली फिल्म पांच- जिसे सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी नहीं दी और आज तक यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है।

तो दोस्तो, ये जानकारियां आपको कैसी लगीं। ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहें तनमन.ओआरजी के साथ।

error: Content is protected !!