Avoid dirty undergarments to keep these 3 dangerous diseases away
अंडरगारमेंट्स आपके शरीर के ऐसे कपड़े हैं, जिन्हें न तो धूप मिल पाती है और न ही हवा। साथ ही ये लगातार आपके जननांगों से भी चिपके रहते हैं। इस वजह से इनमें कीटाणु खूब पनपते हैं। इन कीटाणुओं को दूर करने के लिए इनकी नियमित रूप से अच्छी तरह से साफ-सफाई जरूरी है, अन्यथा जननांगों में संक्रमण (infection) की वजह से कई गंभीर बीमारियां आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपके अंडर गारमेंट्स साफ नहीं रहेंगे, तो आप किन बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं।
(1) यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI)
- यह बीमारी आपके मूत्र (urine) मार्ग के किसी हिस्से में संक्रमण की वजह से होती है।
- यह संक्रमण दरअसल बैक्टीरिया की वजह से होता है, जिसके लिए आपके गंदे अंडरगारमेंट्स भी जिम्मेदार हो सकते हैं।
- जननांगों की ठीक से साफ-सफाई न करने और गंदे अंडरगारमेंट्स पहनने की स्थिति में ये बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं और मूत्र मार्ग में पहुंचकर इस बीमारी को जन्म देते हैं।
(2) किडनी में स्टोन (Kidney Stone)
- गंदे अंडरगारमेंट्स पहनना आपकी किडनी को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
- इसकी वजह से किडनी में स्टोन यानी कि पथरी का संक्रमण हो जाता है।
- यदि आप जननांगों की ठीक से सफाई नहीं करते हैं और अंडरगारमेंट्स को भी बिना ठीक से साफ किये ही पहन लेते हैं, तो यह किडनी में पथरी के संक्रमण का कारण बनता है।
- असुरक्षित यौन संबंध बनाने से भी यह समस्या हो सकती है।
(3) त्वचा में संक्रमण (Skin infection)
- अंडरगारमेंट्स को हर दिन बदलना चाहिए। गर्मियों में तो सुबह-शाम भी इसे बदल लेना चाहिए।
- इसे नहीं बदलने और गंदे अंडरगारमेंट्स पहनने की सूरत में जो कीटाणु इनमें पनपते हैं, वे त्वचा को भी संक्रमित कर देते हैं।
- इस वजह से दाद, खाज, खुजली और अन्य समस्याएं जैसे कि फुंसी और घाव आदि हो सकते हैं।
रखें इन बातों का ख्याल (Please Note)
- अंडरगारमेंट्स को हमेशा साफ करें।
- इसे सूखी और ठंडी जगहों पर ही रखें।
- धो लेने के बाद इसे अच्छी धूप और हवा में जरूर सुखाएं।
- धूप में सुखाने से इसमें मौजूद कीटाणु मर जाते हैं।
- धोते समय यदि इसे गर्म पानी से धोएं तो और भी अच्छा होगा।
- तंग और सिंथेटिक कपड़े कम ही पहनें। अन्यथा संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस वेबसाइट पर स्वास्थ्य से संबंधित सभी सामग्रियां केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रकाशित की गई हैं और ये पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हैं। इसलिए अपने स्वास्थ्य या किसी मेडिकल कंडीशन के बारे में यदि आपके मन में कोई सवाल हैं, तो हमेशा किसी योग्य चिकित्सक या अन्य योग्य स्वास्थ्य पेशेवर का मार्गदर्शन लें। यदि आपको लगता है कि आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है, तो तुरंत अपने डॉक्टर अथवा आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें, या फिर अपने नजदीकी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में जाएं। कृपया यह भी ध्यान रखें कि विज्ञापनों में अथवा बाहरी लिंक के सहारे इस वेबसाइट से बाहर ले जाने अन्य वेबसाइटों पर किए गए दावों के लिए तनमन.ओआरजी की टीम ज़िम्मेदार नहीं है।