कोरोना ने ले ली डॉ केके अग्रवाल की भी जान, ले चुके थे वैक्सीन की दोनों डोज
कृपया शेयर करें ताकि अधिक लोग लाभ उठा सकें

Padam Shri Dr KK Aggarwal passed away due to Covid-19

नई दिल्ली। 18 मई 2021. कोरोना के कारण मेडिकल क्षेत्र को एक बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। देश के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ और हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का असामयिक निधन हो गया है। केके अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए 28 अप्रैल को जानकारी दी थी कि वे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसके बाद जब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, तो पिछले बुधवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा था। उनका इलाज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में चल रहा था। लेकिन वेंटिलेटर पर लगभग पांच दिनों के संघर्ष के बाद महज 62 साल की उम्र में डॉ. अग्रवाल ने हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

हैरानी की बात यह है कि डॉ. अग्रवाल कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे, इसके बावजूद वे न सिर्फ संक्रमित हुए, बल्कि उनकी स्थिति इतनी बिगड़ी कि उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा और आखिरकार उनकी जान चली गई। डॉ. अग्रवाल के दुखद देहांत की जानकारी उन्हीं के आधिकारिक फेसबुक पेज पर आज देर रात 1 बजकर 52 मिनट पर दी गई। दी गई जानकारी के मुताबिक डॉ. अग्रवाल का निधन 17 मई की देर रात करीब 11:30 बजे हुआ।

केके अग्रवाल के निधन के बाद उनके परिवार का आधिकारिक वक्तव्य

डॉ. केके अग्रवाल का जन्म 5 सितंबर 1958 को हुआ था और एक हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में उन्हें राष्ट्रव्यापी ख्याति मिली थी। 2010 में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। वे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके थे। आजकल के व्यावसायिक सोच रखने वाले डॉक्टरों से अलग डॉ. अग्रवाल की छवि एक जनसेवक के रूप में ज्यादा बनी थी। जबसे कोरोना महामारी फैली है, तभी से वे लगातार लोगों को इसके बारे में जागरूक करते आ रहे थे। यहां तक कि संक्रमित होने के बाद भी अपने वीडियो और लाइव चैट के जरिए वे लगातार लोगों को गाइड कर रहे थे।

तीन दिन पहले भी उनके निधन की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद उनके परिवार ने सामने आकर बताया था कि वे वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। बताते चलें कि डॉ. अग्रवाल की पत्नी डॉ. वीणा अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं और फिलहाल वे होम आइसोलेशन में हैं।

विडंबना देखिए कि हाल ही में डॉ. अग्रवाल का एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था, जिसमें फोन कॉल पर उनकी पत्नी डॉ. वीणा अग्रवाल इस बात से बेहद नाराज थीं कि डॉ. अग्रवाल ने उन्हें बिना बताए कोरोना की वैक्सीन क्यों ले ली? उस वायरल वीडियो के कारण डॉ. अग्रवाल के प्रशंसकों को काफी हंसने का मौका भी मिला था। लेकिन कौन जानता था कि एक दिन कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी डॉ. अग्रवाल अपने प्रशंसकों को रुलाकर चले जाएंगे।

तनमन.ओआरजी की पूरी टीम की ओर से डॉ. अग्रवाल को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें। ऊँ शांति।


error: Content is protected !!