गुजरात में दो तरह के कोरोना वायरस, स्टडी रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता
कृपया शेयर करें ताकि अधिक लोग लाभ उठा सकें

A Gujrat Study says two mutations in two genes linked with mortality in Covid patients

कोरोना क्विक अपडेट

  • स्वास्थ्य मंत्रालय के 15 मई 2021 के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी कोरोना के 3673802 एक्टिव केस हैं, 20432898 लोग ठीक हो चुके हैं और 266207 की मृत्यु हो चुकी है।
  • वेबसाइट वर्ल्डमीटर्स.इनफो के मुताबिक, भारत कोरोना से मृत्यु के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से पूरी दुनिया में अब तक 16,15,13,458 लोग संक्रमित हुए हैं और 33,52,109 लोग दम तोड़ चुके हैं।
  • कोरोना के बारे में अफवाहों से बचने और पल-पल की सही जानकारी व ख़बरें प्राप्त करने के लिए जुड़े रहें https://tanman.org/ के साथ।

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच गुजरात को लेकर हुए एक अध्ययन ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस अध्ययन को गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर (GBRC) ने अंजाम दिया है। इसमें यह पाया गया है कि गुजरात में दो तरह के कोरोनावायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहे हैं।

अध्ययन के दावे चौंकाने वाले

  • अध्ययन में इस बात का दावा किया गया है कि 91 ऐसे म्यूटेशन यहां देखने को मिले हैं, जिन्हें कि दुनिया के किसी अन्य देश में नहीं देखा गया है।
  • जिस GBRC ने इस अध्ययन को अंजाम दिया है, वह गुजरात सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी डिपार्टमेंट की ही एक शाखा है।

इनका किया अध्ययन

  • इस अध्ययन में गुजरात के 361 SARS-CoV-2 जीनोम की जांच 974 SARS-CoV-2 इंडियन जीनोम और 57 हजार 43 दुनिया भर के जीनोम कर मुकाबले की गई है।
  • गुजरात में कोरोनावायरस का दोहरा रूप सामने आने के बाद वैज्ञानिक चिंतित हो गए हैं और चिकित्सा जगत भी अब इसे लेकर गहराई से शोध करने की योजना बना रहा है।

शुरुआत में जताई गई थी आशंका

  • अध्ययन में बताया गया है कि गुजरात में कोरोनावायरस के संक्रमण की शुरुआत होने के बाद जिस तरीके से मरीजों की मौत अधिक तादाद में हो रही थी, उसकी वजह से विशेषज्ञ परेशान हो गए थे।
  • इस बात की आशंका पहले से कई लोगों ने जता दी थी कि दुनिया में जिस तरह से कोरोनावायरस अपने पांव पसार रहा है, उससे गुजरात में फैल रहा कोरोनावायरस का रूप अलग है।
  • गुजरात में कोरोनावायरस से हुई मौतों में 95 फ़ीसदी में दो तरह के कोरोनावायरस मरीजों के शरीर में शोधकर्ताओं को मिले हैं।

पाए गए ये दो म्यूटेशन

  • अध्ययन दो जीन्स (genes) Orfa3 और N में दो म्यूटेशन (mutations) मौजूद पाए गए हैं।
  • शोधकर्ताओं ने पाया है कि गुजरात में कोरोनावायरस से मरने वाले 43 मरीजों के नमूनों में इन दो म्यूटेशंस को देखा गया है।

इन्होंने दिया अध्ययन को अंजाम

इस अध्ययन को 15 शोधकर्ताओं की टीम ने अंजाम दिया है।

  • इनमें से 13 GBRC से हैं, जिसमें इसके निर्देशक प्रोफेसर चैतन्य जोशी भी शामिल हैं।
  • गुजरात राज्य बायोटेक्नोलॉजी मिशन और आईआईटी गुवाहाटी से भी एक एक शोधकर्ता इस अध्ययन का हिस्सा रहे हैं।

तेजी से बढ़ रहे मामले

  • गुजरात में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 50 हजार को पार कर गई है।
  • गुजरात में कोरोनावायरस से सबसे अधिक मौतें अहमदाबाद में हुई हैं।
  • सूरत, गांधीनगर, वडोदरा पाटन और राजकोट में भी कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता हुआ नजर आ रहा है।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस वेबसाइट पर स्वास्थ्य से संबंधित सभी सामग्रियां केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रकाशित की गई हैं और ये पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हैं। इसलिए अपने स्वास्थ्य या किसी मेडिकल कंडीशन के बारे में यदि आपके मन में कोई सवाल हैं, तो हमेशा किसी योग्य चिकित्सक या अन्य योग्य स्वास्थ्य पेशेवर का मार्गदर्शन लें। यदि आपको लगता है कि आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है, तो तुरंत अपने डॉक्टर अथवा आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें, या फिर अपने नजदीकी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में जाएं। कृपया यह भी ध्यान रखें कि विज्ञापनों में अथवा बाहरी लिंक के सहारे इस वेबसाइट से बाहर ले जाने अन्य वेबसाइटों पर किए गए दावों के लिए तनमन.ओआरजी की टीम ज़िम्मेदार नहीं है।



error: Content is protected !!