Last post of Sushant Rajpoot was dedicated to his late mother
मुंबई, 14 जून। सुशांत राजपूत का महज 34 साल की उम्र में, अपने फिल्मी करियर की सफलता के पीक पर यूं आत्महत्या कर लेना देश के करोड़ों लोगों को झकझोर गया है। लेकिन एक और चीज़ लोगों को झकझोर रही है, वह सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट, जो उन्होंने अपनी मां की याद में इंस्टाग्राम पर लिखा था।
आपको बता दें कि सुशांत राजपूत की मां का देहांत 2002 में ही हो गया था, जब वे महज 16 साल के थे। उनकी मां उन्हें न तो इंजीनियरिंग में दाखिला लेते, न डांस प्रतियोगिताओं में कामयाबी के झंडे गाड़ते और न ही बॉलीवुड में बुलंदी की सीढ़ियां चढ़ते देख पाईं। ज़ाहिर है, सुशांत को मां की याद सताती थी और यह बात उन्हें रह-रहकर सालती रहती थी।
मां की याद में सुशांत का आखिरी पोस्ट
आइए, आपको बताते हैं कि इसी महीने की 3 तारीख को यानी 3 जून को सुशांत ने अपनी मां को याद करते हुए क्या लिखा था।
सुशांत ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां की और अपनी फोटो पोस्ट की थी। इसके साथ ही लिखा था-
Blurred past evaporating from teardrops
Unending dreams carving an arc of smile
And a fleeting life,
negotiating between the two…
#माँ ❤️
यानी,
आंसुओं से वाष्पित होता अतीत
मुस्कुराहट के एक आर्क (वृत्त-चाप) को उकेरते सपने
और एक क्षणभंगुर जीवन,
दोनों के बीच बातचीत …#माँ ❤️
इस पोस्ट को 19 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था और 1 लाख 32 हज़ार लोगो ने इसपर टिप्पणी की थी। इंस्टाग्राम पर सुशांत राजपूत के एक करो़ड़ 8 लाख से अधिक फॉलोअर थे। जाहिर है सुशांत न सिर्फ अव्वल दर्जे के अभिनेता थे, बल्कि उनकी लोकप्रियता भी उसी हिसाब से काफी ज्यादा थी।