Party makeup tips
पार्टी में जाने की बात आती है तो केवल अच्छी ड्रेस ही मायने नहीं रखती और केवल इनसे ही आपकी खूबसूरती नहीं निखर सकती। इसके लिए बढ़िया मेकअप भी किया जाना जरूरी होता है। मेकअप यदि आकर्षक हो तो हर किसी का ध्यान आपकी ओर खिंचा चला आता है और आप पार्टी में सभी की नजरों के केंद्र में जरूर आ जाती हैं। यहां हम आपको पार्टी में जाने के लिए मेकअप के कुछ खास टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपकी खूबसूरती निखर कर सामने आयेगी।
मॉइस्चराइजर
- सबसे पहले मेकअप के दौरान चेहरे को मॉइस्चराइज करना चाहिए।
- त्वचा की प्रकृति के मुताबिक अपने चेहरे से गर्दन तक मॉइस्चराइजर लगा लें।
फेस क्लींजर
- त्वचा तैलीय है तो आपको वैसे फेसवाश इस्तेमाल में लाने चाहिए, जिनमें तेल न हो।
- त्वचा यदि रुखी है तो फिर ग्लिसरीन, एलोवेरा के साथ विटामिन-ई वाले फेसवाश को प्रयोग में लाएं।
- त्वचा यदि तैलीय और रुखी दोनों ही है तो फिर माइल्ड फोमिंग क्लींजर या फिर जेल बेस को इस्तेमाल में लाएं।
फाउंडेशन
- फाउंडेशन मेकअप का आधार तैयार करता है।
- स्किन के टोन के मुताबिक ही इनका चुनाव करना श्रेयस्कर होगा।
- थोड़ा ब्यूटी क्रीम फाउंडेशन में मिलाकर चेहरे से गर्दन तक इसे हल्के हाथों से मेकअप स्पॉन्ज के सहारे लगा लें।
कंसीलर
- दाग-धब्बे जो चेहरे पर होते हैं, उन्हें कंसीलर छिपाता है।
- उंगलियों के सहारे स्किन टोन के अनुसार कंसीलर लेकर इन्हें हल्के हाथों से लगा लें।
- ऐसे लगाएं कि डार्क सर्किल पूरी तरह से छिप जाएं।
प्राइमर
- प्राइमर लगाएं, लेकिन उससे पहले बर्फ का एक टुकड़ा चेहरे पर जरूर रगड़ लें।
- बर्फ का टुकड़ा रगड़ने से मेकअप अधिक देर तक टिकेगा।
- अब प्राइमर लगा लें।
आंखों का मेकअप
- ड्रेस की रंग से मेल खाता आईशैडो ही लगाएं।
- आईलाइनर लगा लें आखों के ऊपर।
- मोटा या पतला अपनी पसंद के अनुसार काजल आंखों के नीचे लगा लें।
- पार्टी रात की है, तो ग्लिटर आंखों के ऊपर लगा लें।
- चाहें तो मस्कारा भी आखों की पलकों पर लगा सकती हैं।
- आर्टिफिशियल आईलैशर का भी इस्तेमाल पलकों को घना दिखाने के लिए कर सकती हैं।
आइब्रो पेंसिल
- आइब्रो का शेप ठीक नहीं तो आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करके इसे ठीक करें।
- इससे आइब्रो को हाइलाइट कर सकती हैं।
हाइलाइटर
- गोरा यदि रंग है आपका तो बैंगनी रंग का हाइलाइटर प्रयोग में लाएं।
- तैलीय त्वचा है तो हाइलाइटर आपका पीच गोल्ड कलर को होना चाहिए।
- यदि त्वचा कर रंग गहरा है तो बेहतर होगा कि आप गोल्ड कलर के हाइलाइटर को इस्तेमाल में लाएं।
पाउडर
- इसे लगाने से चेहरे पर निखार आयेगा।
- साथ ही पाउडर मेकअप को अधिक देर तक चेहरे पर टिकने देता है।
होंठों का मेकअप
- होंठों का भी आधार मेकअप के लिए चेहरे की तरह बना लें।
- प्राइमर का इसके लिए इस्तेमाल करेंगी तो होेंठों की दरारें नजर नहीं आएंगी।
- आउटलाइन होंठों की लिप लाइनर की मदद से करें। इसका रंग लिपिस्टिक के रंग से मेल खाना चाहिए।
- स्किन के टोन के मुताबिक ही लिपिस्टिक का भी कलर होना चाहिए।
ब्लशर - उभार को गालों पर दिखाने के लिए ब्लशर इस्तेमाल में आता है।
- अपनी ड्रेस के रंग के अनुसार ही इसके रंग का चुनाव करें।
- ज्यादा दबाकर या फैलाकर इसे लगाने से बचें।
मेकअप फिक्सिंग स्प्रे
- मेकअप पूरा हो जाएं तो मेकअप फिक्सिंग स्प्रे को अब चेहरे पर हल्का छिड़क लें।
- लंबे समय तक इससे मेकअप आपका टिका रहेगा।
मेकअप के लिए और भी हैं टिप्स (Other useful makeup tips)
- ड्रेस को पार्टी के मूड को ध्यान में रखकर चुनें।
- लंबे समय तक पार्टी में मस्ती करनी है तो इसके लंबे समय तक टिके रहने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद ही इसके लिए चुनें।
- रात की पार्टी में या तो आंखों को या होंठों को हाइलाइट करें। दोनों को साथ में हाइलाइट करने से खूबसूरती बिगड़ सकती है।
- मेकअप जल्दबाजी में न करें। इसके लिए ठीक-ठाक समय दे।
- चेहरे पर दाग-धब्बे बिल्कुल भी नजर न आने दें। फाउंडेशन का सही तरीके से इस्तेमाल करें।
- दिन की पार्टी के लिए ड्रेस का रंग हल्का और रात की पार्टी के लिए गहरा होना चाहिए।
- शादी में जा रही हैं तो मेकअप भारी चलेगा, लेकिन बर्थडे पार्टी आदि में जाने के लिए मेकअप हल्का ही ठीक रहता है।
तो दोस्तो, अगर हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिल सके।