10 useful tips to cure headache
सिरदर्द एक आम समस्या है, जिसकी शिकायत अक्सर लोग करते हैं। सिरदर्द देखा जाए तो वास्तव में कोई बीमारी तो नहीं है, लेकिन सिरदर्द को किसी बीमारी के आगमन की चेतावनी के रूप में देखा जा सकता है। इसलिए सिरदर्द का इलाज करना जरूरी होता है। यहां हम आपको सिरदर्द की वजह और इसे ठीक करने के उपाय के बारे में बता रहे हैं।
क्यों होता है सिर में दर्द? (Reasons behind headache)
- ज्यादा तनाव लेने की वजह से।
- सर्दी लगने की वजह से।
- काम के अधिक दबाव के कारण।
- नींद पूरी नहीं होने से।
- ज्यादा थक जाने की वजह से।
सिरदर्द को दूर करने के लिए टॉप 10 घरेलू उपाय (Top 10 home remedies to cure headache)
(1) नारियल से
- नारियल की गरी को आपको मिश्री में मिला लेना है और हर दिन सुबह में इसे खाना है।
- इससे सिरदर्द की शिकायत हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।
(2) जायफल से
- यदि आपको सिरदर्द सर्दी की वजह से हो रहा है तो आपको अपनी ललाट पर जायफल को रगड़ कर लगाना चाहिए।
- इसका लेप करने से आपका सिर दर्द दूर हो जाएगा।
(3) आंवला से
- सबसे पहले तो आपको आंवले को सुखा लेना है। इसका चूर्ण बना लेना है।
- जब भी आपको सिर में दर्द हो तो एक चम्मच घी में आपको दो चम्मच आंवले का चूर्ण मिलाकर खा लेना है। इसके बाद एक गिलास दूध पी लेना है। इससे सिर का दर्द दूर हो जाएगा।
(4) बादाम से
- सबसे पहले बादाम को आप अच्छी तरह से पीस लें।
- उसके बाद इसमें सरसों का तेल मिला दें।
- इससे सिर की मालिश करने से सिरदर्द खत्म हो जाएगा।
(5) तरबूज से
- सिरदर्द यदि आपको गर्मी की वजह से हो रहा है तो आपको इसके लिए तरबूज के गूदे को निकाल लेना चाहिए और कपड़े से इससे निचोड़ लेना चाहिए।
- इसके रस को आप कांच के गिलास में भरकर पीएंगे तो सिरदर्द की शिकायत दूर हो जाएगी।
(6) बेल से
- बेल के कुछ पत्ते ले लीजिए। उसका रस आप निकाल लीजिए।
- इसमें आपको कपड़े की पट्टी को भिंगो है और उसे अपने सिर पर रखना है। इससे सिरदर्द दूर हो जाता है।
- यदि सिरदर्द आपको लंबे समय से हो रहा है तो आप को 11 बेलपत्र लेने हैं और इन्हें पीसकर इसका रस निकाल कर इसे पी जाना है। इससे सिर दर्द बिल्कुल ठीक हो जाएगा।
(7) सेब से
- हर दिन यदि आप खाली पेट में एक सेब काटकर खाते हैं तो इससे पुराना सिरदर्द एकदम दूर हो जाता है।
- इसमें आपको हल्का नमक लगाना है और चबा-चबा कर खाना है। 10 दिन तक ऐसा करने से लाभ दिखने लगेगा।
(8) अंगूर से
- सिरदर्द चाहे किसी भी तरह का हो, अंगूर का रस यदि आप पीते हैं तो इससे आपको फायदा जरूर मिलता है।
(9) गाजर और चुकंदर से
- गाजर खीरा और चुकंदर का रस निकालकर इन्हें मिला लेना है।
- इसे यदि आप पीते हैं तो इससे भी सिर का दर्द दूर हो जाता है।
(10) नींबू से
- आपको नींबू की पत्तियों को कूट लेना है और उसका रस निकाल कर सूंघना है। इससे सिर का दर्द दूर हो जाता है।
- यही नहीं, नींबू को यदि आप चाय में निचोड़ कर पीते हैं तो इससे भी फायदा मिलता है।
- यदि आपको सिर में दर्द हमेशा होता रहता है तो आपको यह उपाय जरूर करना चाहिए। इससे लाभ अवश्य मिलेगा।
नोट: इन उपायों के बावजूद आपका सिरदर्द ठीक न हो और लगातार बना रहे तो आपको डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस वेबसाइट पर स्वास्थ्य से संबंधित सभी सामग्रियां केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रकाशित की गई हैं और ये पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हैं। इसलिए अपने स्वास्थ्य या किसी मेडिकल कंडीशन के बारे में यदि आपके मन में कोई सवाल हैं, तो हमेशा किसी योग्य चिकित्सक या अन्य योग्य स्वास्थ्य पेशेवर का मार्गदर्शन लें। यदि आपको लगता है कि आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है, तो तुरंत अपने डॉक्टर अथवा आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें, या फिर अपने नजदीकी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में जाएं। कृपया यह भी ध्यान रखें कि विज्ञापनों में अथवा बाहरी लिंक के सहारे इस वेबसाइट से बाहर ले जाने अन्य वेबसाइटों पर किए गए दावों के लिए तनमन.ओआरजी की टीम ज़िम्मेदार नहीं है।