EX SP leader Amar Singh passes away in Singapore
नई दिल्ली, 01 अगस्त। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इन दिनों सिंगापुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। आज तक की खबर के मुताबिक, कुछ ही दिनों पहले उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी किया गया था।
अमर सिंह इस वक्त राज्यसभा के सांसद थे और एक वक्त में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के दाहिने हाथ माने जाते थे। बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और जया प्रदा के साथ अपने करीबी संबंधों के लिए भी वे अक्सर सुर्खियों में रहते थे। लेकिन साल 2010 में समाजवादी पार्टी की अंदरूनी खींचतान के कारण उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
अमर सिंह के निधन पर राज्यसभा के सभापति अर्थातक उपराष्ट्रपति वेेंकैया नायडू ने गहरा दुख जताया है।
इसी साल मार्च के महीने में सिंगापुर से जारी अमर सिंह का एक वीडियो संदेश काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो कह रहे थे कि वे बीमार ज़रूर हैं, लेकिन उनके हौसले बुलंद हैं और वे स्वस्थ होकर दोगुनी ताकत के साथ वापसी करेंगे।
अमर सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में 27 जनवरी 1956 को हुआ था। वे अभी केवल 64 साल के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं।