Sonakshi Sinha Deactivated her twitter account
मुंबई, 20 जून। शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और स्टार हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा अक्सर कुछ न कुछ चौंकाने वाले काम करती रहती हैं। एक बार फिर से उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है।
इस बार उन्होंने ट्विटर को बाय बाय कह दिया है। बाय बाय कहने के लिए भी प्लेटफॉर्म चुना इंस्टाग्राम को, जहां एक पोस्ट करके बताया कि चूंकि ट्विटर पर आजकल काफी नेगेटिविटी फैल गई है, इसलिए वे ट्विटर को बाय बाय कह रही हैं। इसके साथ ही सोनाक्षी ने अपने ट्विटर एकाउंट को भी डिएक्टिवेट कर लिया है।
ट्विटर को बाय बाय कहते हुए उन्होंने पोस्ट किया- “आग लगे बस्ती में, मैं अपनी मस्ती में।”
उन्होंने लिखा कि “अपने मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए पहला स्टेप नेगेटिविटी से बचना है। और आजकल यह ट्विटर से ज्यादा कहीं नहीं है। चलो, मैं ट्विटर से जा रही हूं। अपना एकाउंट डिएक्टिवेट कर रही हूं। बाय गायज़। शांति से रहो।”
दरअसल ट्विटर पर सोनाक्षी सिन्हा आए दिन ट्रोल होती रहती थीं। हाल ही में रामायण से जु़ड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाने के कारण वो बुरी तरह से ट्रोल हो गई थीं। तभी से ट्विटर से उनका दिमाग कुछ उखड़ा उखड़ा रहने लगा था। और आखिरकार उन्होंने ट्विटर से नाता तोड़ ही लिया।
तो दोस्तो, हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा? अपनी राय कमेंट के रूप में जरूर जाहिर करें। और अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो, तो इसे अन्य लोगों के साथ भी शेयर करें। न जाने कौन-सी जानकारी किस जरूरतमंद के काम आ जाए।