महाराष्ट्र ने 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, अगले आदेश तक लागू रहेंगी पहले जैसी पाबंदियां
कृपया शेयर करें ताकि अधिक लोग लाभ उठा सकें

Maharashtra government extended lockdown till 31st May

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ने लॉकडाउन को 31 मई की आधी रात तक के लिए बढ़ा दिया है। आज ही केंद्र सरकार की लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन भी आने वाली है। लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने उसका इंतज़ार किए बिना राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर लिया है।

दरअसल महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमण के 30706 मामले कन्फर्म हो चुके हैं, जिनमें से 1135 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में हर रोज़ संक्रमण के करीब डेढ़ हजार मामले सामने आ रहे हैं। इससे स्थिति की गंभीरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। हालांकि इस त्रासद घड़ी में राहत की बात यह है कि राज्य में कुल 7088 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास विभाग ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन आगे बढ़ाना ज़रूरी है, इसलिए राज्य सरकार 31 मई की आधी रात तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला कर रही है।

फैसले के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार के सभी विभाग लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए काम करेंगे और इस बारे में जब तक कि अगला आदेश नहीं आ जाता, तब तक पहले जारी किए गए निर्देश ही लागू रहेंगे।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस वेबसाइट पर स्वास्थ्य से संबंधित सभी सामग्रियां केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रकाशित की गई हैं और ये पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हैं। इसलिए अपने स्वास्थ्य या किसी मेडिकल कंडीशन के बारे में यदि आपके मन में कोई सवाल हैं, तो हमेशा किसी योग्य चिकित्सक या अन्य योग्य स्वास्थ्य पेशेवर का मार्गदर्शन लें। यदि आपको लगता है कि आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है, तो तुरंत अपने डॉक्टर अथवा आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें, या फिर अपने नजदीकी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में जाएं। कृपया यह भी ध्यान रखें कि विज्ञापनों में अथवा बाहरी लिंक के सहारे इस वेबसाइट से बाहर ले जाने अन्य वेबसाइटों पर किए गए दावों के लिए तनमन.ओआरजी की टीम ज़िम्मेदार नहीं है।



error: Content is protected !!