स्किन ऑयली है तो इन 5 स्टेप्स में करें मेकअप ताकि आईना भी कह उठे- वाह!
कृपया शेयर करें ताकि अधिक लोग लाभ उठा सकें

Makeup tips for oily skin

चेहरे को निखारने के लिए मेकअप जरूरी होता है। हालांकि मेकअप करने के दौरान यह ध्यान रखना भी जरूरी होता है कि आपके चेहरे की प्रकृति कैसी है। उसी के मुताबिक ही आपको अपना मेकअप करना चाहिए। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि यदि आपकी त्वचा तैलीय यानी कि ऑयली है तो आपको अपने चेहरे का मेकअप किस तरीके से करना चाहिए।

अपनी तैलीय त्वचा को मेकअप से पहले इस तरह से करें तैयार (Preparation before makeup for oily skin)

  • सबसे पहले तो आप चेहरे पर गुलाब जल (rose water) लगा लें। वह इसलिए कि इससे आपके चेहरे की ताजगी बनी रहती है। साथ ही इसके बाद जब आप मेकअप करेंगी तो यह आपके चेहरे पर अतिरिक्त नहीं फैलेगा।
  • मेकअप करने से पहले क्लींजर लगा लें, ताकि त्वचा आपकी रूखी न हो। फिर आपको टोनर लगा लेना है।
  • मेकअप करने से पहले प्राइमर लगा लेने से तेल आपका नियंत्रण में भी रहता है और मेकअप लंबे समय तक रह भी जाता है।

त्वचा तैलीय है तो इस तरह से करें मेकअप (Tips to follow for oily skin makeup)

Step 1 : फाउंडेशन

  • चेहरे के रंग के अनुसार फाउंडेशन का चुनाव कर लें।
  • साथ ही यह आपके स्किन टोन के भी अनुकूल होना चाहिए।
  • इसमें थोड़ा मॉइस्चराइजर मिलाकर आपको चेहरे के साथ गर्दन पर आगे-पीछे लगा लेना है।
  • धीरे-धीरे इसे आपको ब्लेंडिंग स्पॉन्ज के जरिये दबाकर फैलाना है।

Step 2 : कंसीलर

  • न केवल चेहरे के दाग-धब्बों, बल्कि आंखों के नीचे गहरे काले घेरे को भी कंसीलर दबाने का काम करता है।
  • ब्रश या फिर उंगली के सहारे फाउंडेशन लगाने के बाद आपको इसे अपने चेहरे पर लगा लेना है।
  • बस ध्यान कंसीलर को लेकर इस बात का रखें कि यह आपके स्किन टोन से मैच करना चाहिए।

Step 3 : पाउडर

  • जब आपने फाउंडेशन के साथ कंसीलर भी लगा लिया है तो अब आपको अपने मेकअप को सेट करना है।
  • इसके लिए आपको स्पॉन्ज के सहारे पाउडर को धीरे-धीरे दबाते हुए फैलाना है।
  • इससे त्वचा तैलीय भी नहीं दिखेगी और लंबे समय तक मेकअप भी आपका बरकरार रहेगा।

Step 4 : सेटिंग स्प्रे

  • अंत में आपको सेटिंग स्प्रे को प्रयोग में लाना है।
  • ज्यादा नहीं, थोड़ा ही इसे स्प्रे करें।
  • इसकी एक पतली परत आपके चेहरे पर चढ़ गई तो मेकअप को लंबे समय तक बनाये रखने में यह मददगार होगी।

Step 5 : लिपिस्टिक, काजल, आईलाइनर, आई शैडो, बिंदी आदि

  • जब आपने इतना मेकअप कर लिया है तो आप अपनी जरूरत के अनुसार लिपिस्टिक, काजल, आईलाइनर, आई शैडो, बिंदी आदि लगाकर अपने मेकअप को और निखार सकती हैं।
  • ध्यान रखें कि लिपिस्टिक से लेकर आई शैडो तक चुनाव आप अपने चेहरे के रंग के अनुसार ही करें तो बेहतर होगा।

कुछ और मेकअप टिप्स तैलीय त्वचा के लिए

  • मॉइस्चराइज का इस्तेमाल नियमित तौर पर करते रहें।
  • पानी (water) खूब पीएं, ताकि त्वचा आपकी हाइड्रेट बनी रहे।
  • मैट कॉम्पैक्ट का इस्तेमाल कर रही हैं, तो केवल अच्छी कंपनियों के ही प्रोडक्ट्स को प्रयोग में लाएं।
  • ब्लोटिंग पेपर का प्रयोग मेकअप करने के दौरान त्वचा से निकलने वाले अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए करें।
  • पाउडर संतुलित मात्रा में ही मेकअप के दौरान लगाएं।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस वेबसाइट पर स्वास्थ्य से संबंधित सभी सामग्रियां केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रकाशित की गई हैं और ये पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हैं। इसलिए अपने स्वास्थ्य या किसी मेडिकल कंडीशन के बारे में यदि आपके मन में कोई सवाल हैं, तो हमेशा किसी योग्य चिकित्सक या अन्य योग्य स्वास्थ्य पेशेवर का मार्गदर्शन लें। यदि आपको लगता है कि आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है, तो तुरंत अपने डॉक्टर अथवा आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें, या फिर अपने नजदीकी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में जाएं। कृपया यह भी ध्यान रखें कि विज्ञापनों में अथवा बाहरी लिंक के सहारे इस वेबसाइट से बाहर ले जाने अन्य वेबसाइटों पर किए गए दावों के लिए तनमन.ओआरजी की टीम ज़िम्मेदार नहीं है।



error: Content is protected !!