Get beautiful skin with home made Pomegranate Toner
खूबसूरत दिखने की ख्वाहिश भला किसकी नहीं होती, मगर धूल-मिट्टी से भरे वातावरण में चेहरे की कोमलता (softness) को होने वाले नुकसान की वजह से सुंदरता प्रभावित होने लगती है। चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं।
चेहरे को स्वस्थ (healthy) और सुंदर (beautiful) बनाये रखने के लिए बाजार में उपलब्ध चीजों की बजाय यदि घर में तैयार चीजों का इस्तेमाल किया जाए, तो वह अधिक कारगर साबित होता है, क्योंकि बाहर की चीजों में हानिकारक रसायन (chemicals) मौजूद होते हैं, जो चेहरे को नुकसान पहुंचाते हैं, जबकि घर में तैयार की गयी चीजें नुकसान नहीं पहुंचातीं।
यहां हम आपको घर में अनार से टोनर बनाने के बारे में बता रहे हैं, जिसे अपने चेहरे पर लगाकर आप अपनी त्वचा की सुंदरता हमेशा बनाये रख सकते हैं।
ये हैं अनार की खूबियां (Benefits of Pomegranate)
- बढ़ती उम्र का पता ही नहीं लगने देता है। विटामिन सी (Vitamin C) की वजह से ऐसा होता है।
- त्वचा में खुजली, सूजन (swelling) या फिर लाल धब्बे होने पर इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट (antioxidants) इनसे छुटकारा दिलाते हैं।
- त्वचा की रंगत सुधारता है।
- त्वचा में लचीलापन लाता है।
- दाग-धब्बों को त्वचा (skin) से दूर कर देता है।
- हर उम्र के लोगों के लिए यह फायदेमंद माना जाता है।
ये चीजें चाहिए आपको अनार का टोनर बनाने के लिए (Things you need to prepare Pomegranate Toner)
- अनार (Pomegranate)- आधा।
- पानी (water)- आधा कप।
- ग्रीन टी बैग (green tea bag)- एक।
- गुलाब जल (rose water)- एक चम्मच।
अनार का टोनर बनाने का तरीका (Method to prepare Pomegranate Toner)
- पानी उबाल लें।
- ग्रीन टी बैग को इसमें डालकर दो मिनट के लिए छोड़ें।
- ठंडा हो जाने पर टी बैग को फेंककर इसमें गुलाब जल ठीक तरह से मिला दें।
- अनार का जूस निकालकर उसे उबले हुए पानी में घोल दें।
- एक बोतल में इसे रख लें।
अनार के टोनर को प्रयोग में लाने का तरीका (Method to use Pomegranate Toner)
- अपने चेहरे पर स्प्रे करने के बाद हल्का मसाज (light massage) कर दें। फिर इसे सूखने दें।
- आप चाहें तो किसी कपड़े या रूई में इसे थोड़ा निकालकर इससे भी चेहरे (face) और गर्दन (neck) पर लगा सकते हैं।
- अनार का टोनर चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा को पोषण (nutrition) मिलता है और त्वचा स्वस्थ व दमकती हुई हमेशा दिखती है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस वेबसाइट पर स्वास्थ्य से संबंधित सभी सामग्रियां केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रकाशित की गई हैं और ये पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हैं। इसलिए अपने स्वास्थ्य या किसी मेडिकल कंडीशन के बारे में यदि आपके मन में कोई सवाल हैं, तो हमेशा किसी योग्य चिकित्सक या अन्य योग्य स्वास्थ्य पेशेवर का मार्गदर्शन लें। यदि आपको लगता है कि आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है, तो तुरंत अपने डॉक्टर अथवा आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें, या फिर अपने नजदीकी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में जाएं। कृपया यह भी ध्यान रखें कि विज्ञापनों में अथवा बाहरी लिंक के सहारे इस वेबसाइट से बाहर ले जाने अन्य वेबसाइटों पर किए गए दावों के लिए तनमन.ओआरजी की टीम ज़िम्मेदार नहीं है।