कृपया शेयर करें ताकि अधिक लोग लाभ उठा सकें

Sharda Sinha song from covid hospital – TanMan.Org Exclusive

पटना, 31 अगस्त। बिहार कोकिला के नाम से मशहूर पद्मभूषण शारदा सिन्हा ने कोविड अस्पताल से दिल को छू लेने वाला यह गीत भेजा है। 21 अगस्त 2020 की शाम उन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया था। उसके बाद से ही पटना के एक अस्पताल में उनका इलाज रहा है। उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने तनमन.ओआरजी को बताया कि उनकी तबीयत में काफी सुधार है, हालांकि बीच-बीच में ऑक्सीजन की आवश्यकता उन्हें अभी भी पड़ रही है।

इन सबके बीच शारदा सिन्हा अपने घर-परिवार और संगीत को काफी मिस कर रही हैं। अभी उनकी सांसों में पुरानी ताकत नहीं लौटी है, इसके बावजूद थोड़ा ठीक महसूस करते ही उन्होंने अस्पताल में ही एक खूबसूरत गजल गाया, जिसे हम आपकी खिदमत में पेश कर रहे हैं। हालांकि इस गीत से स्पष्ट है कि अस्पताल में वो काफी अकेलापन महसूस कर रही हैं। उनका यह गीत सुनकर आप भावुक हुए बिना नहीं रह पाएंगे।

तनमन.ओआरजी की शुभकामनाएं

तनमन.ओआरजी पद्म भूषण शारदा सिन्हा जी के अदम्य साहस, जिजीविषा और जुझारूपन को सलाम करता है और अपने सभी पाठकों एवं दर्शकों की ओर से उन्हें जल्द स्वस्थ होने के लिए अपनी शुभकामनाएं देता है।



error: Content is protected !!