Top 5 snowfall places to visit in winter in India
भारत में बर्फबारी देखने के लिए सर्दियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी है? तो आइए जानते हैं Top 5 snowfall places in india यानी भारत के ऐसे पांच पर्यटन स्थल के बारे में, जहां सर्दियों के मौसम में जमकर बर्फबारी होती है। जो सैलानी बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं, वे यहां जा सकते हैं। इन winter tourist places के बारे में जानना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि इस मौसम में भारत में काफी शादियां होती हैं और ये snowfall hill station अच्छे हनीमून डेस्टिनेशन (honeymoon destination) भी हैं।
सर्दियों में घूमने की जगह के बारे में इस वीडियो में आप snowfall in manali, snowfall in auli, snowfall in kashmir, खासकर snowfall in gulmarg और snowfall in sonmarg के बारे में जानेंगे। तो आइए बर्फबारी देखने के लिए भारत के टॉप 5 पर्यटन स्थल (ghumne layak jagah) के बारे में जानते हैं। यकीन मानिए हम आपको जिन पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, वे इंडिया में घूमने की जगह के तौर पर बेस्ट हैं। भारत में घूमने लायक जगह (india me ghumne ki jagah) इनसे अच्छी कोई और नहीं।