रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है हलासन, जानें इसे करने का तरीका, सावधानियां और टॉप 15 फायदे
कृपया शेयर करें ताकि अधिक लोग लाभ उठा सकें

Halasana steps, precautions and benefits in Hindi

यदि आप अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बना लें, तो कोई भी बीमारी या वायरस आप पर आसानी से अटैक नहीं कर पाएगी। और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए योगासन और प्राणायाम बेहद जरूरी है। आज हम आपको ऐसे ही एक महत्वपूर्ण योगासन हलासन के बारे में बता रहे हैं, जिसे करने से आपकी इम्युनिटी तो मजबूत होती ही है, अन्य कई फायदे भी होते हैं।

कब करें हलासन? (When to practice Halasana)

  • सुबह के वक्त खाली पेट इसे करें।
  • शाम में भी इसे कर सकते हैं, मगर इससे पहले शौच हो लें और भोजन भी एक घंटे पहले कर लें।

कैसे करें हलासन? (How to practice Halasana)

Step 1

  • पीठ के बल लेट जाएं।
  • हाथों को शरीर के बगल में जमीन पर ही रखें।
  • सांस खींचते हुए दोनों पैरों को अपने सीधा ऊपर उठा लें।
  • बिल्कुल 90 डिग्री का कोण बनाएं।
  • हाथों से कमर को सहारा दें।

Step 2

  • अब पैरों की सिर की ओर झुकाएं।
  • सिर के पीछे पैरों को ले जाने की कोशिश करें।
  • पैरों के अंगूठे जमीन को छूने चाहिए।
  • हाथों को अब कमर से ले हटा लें और जमीन पर रख दें, जिसमें कि हथेलियां जमीन की तरफ रहेंगी।

Step 3

  • आपको 30 सेकेंड से एक मिनट इसी स्थिति में रहना है।
  • सांसों पर अपने ध्यान को केंद्रित करें।

Step 4

  • अब पैरों को धीरे-धीरे वापस उठाते हुए सीधा करें।
  • सांस छोड़ते रहें।
  • इस तरह से वापस पैरों को जमीन पर ही लिटा दें और सामान्य स्थिति में लौट जाएं।

हलासन से मिलने वाले लाभ (Benefits of Halasana)

  1. शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity power) को मजबूत बनाता है।
  2. साइनोसाइटिस की समस्या दूर करता है।
  3. सांसों की गति को स्थिर करता है।
  4. पीठ की मांसपेशियों में मजबूती आती है और रीढ़ की हड्डी में लचीलापन आता है।
  5. गर्दन और कंधे मजबूत होते हैं।
  6. कमर दर्द में आराम मिलता है।
  7. थायराॅइड ग्रंथि उत्तेजित होती है, जिससे थायराॅइड से जुड़ी समस्याएं खत्म होती हैं।
  8. मजबूत बनता है पाचन तंत्र।
  9. शुगर लेवल नियंत्रण में आता है।
  10. दिमाग को शांति मिलती है।
  11. थकान और तनाव से छुटकारा मिलता है।
  12. नींद न आने की बीमारी इन्सोमनिया में आराम देता है।
  13. वजन कम करने में सहायक है।
  14. महिलाओं में बांझपन को दूर करता है।
  15. पुरुषों में नपुंसकता को खत्म करता है।

कब न करें हलासन? (When not to practice Halasana)

  • गर्दन में चोट होने पर।
  • दस्त होने पर।
  • सिर में दर्द होने पर।
  • हार्निया होने पर।
  • उच्च रक्तचाप होने पर।
  • गर्भवती महिलाएं न करें।
  • माहवारी होने पर।
  • अर्थराइटिस होने पर।
  • पीठ में दर्द होने पर।
  • दमा होने पर।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस वेबसाइट पर स्वास्थ्य से संबंधित सभी सामग्रियां केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रकाशित की गई हैं और ये पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हैं। इसलिए अपने स्वास्थ्य या किसी मेडिकल कंडीशन के बारे में यदि आपके मन में कोई सवाल हैं, तो हमेशा किसी योग्य चिकित्सक या अन्य योग्य स्वास्थ्य पेशेवर का मार्गदर्शन लें। यदि आपको लगता है कि आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है, तो तुरंत अपने डॉक्टर अथवा आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें, या फिर अपने नजदीकी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में जाएं। कृपया यह भी ध्यान रखें कि विज्ञापनों में अथवा बाहरी लिंक के सहारे इस वेबसाइट से बाहर ले जाने अन्य वेबसाइटों पर किए गए दावों के लिए तनमन.ओआरजी की टीम ज़िम्मेदार नहीं है।



error: Content is protected !!