गले में दर्द से तुरंत राहत के लिए 9 आसान घरेलू उपाय
कृपया शेयर करें ताकि अधिक लोग लाभ उठा सकें

9 best home remedies to cure sore throat | gala mein dard ho to kya karen | gale me dard ka gharelu ilaj

गले में सूजन और दर्द होना एक आम समस्या है और गला दर्द करने के कारण बहुत परेशानी होती है। दरअसल, गलकोष (pharynx) में जब सूजन आ जाती है, जिसे आम भाषा में गला में सूजन होना कहते हैं, तो इसके कारण गले में दर्द होना शुरू हो जाता है। गलकोष दरअसल मुंह के पीछे का ओर इसोफैगस (esophagus) तक फैला हुआ एक ट्यूब होता है। यहां हम आपको गले में दर्द होने के कारण और गले में दर्द से तुरंत राहत के लिए टॉप 9 घरेलू उपचारों के बारे में बता रहे हैं। तो इस लेख को अंत तक पढ़ें, क्योंकि इसमें गला दर्द के बारे में जानकारी तो विस्तार से दी ही गई है, गले के दर्द का उपचार भी बताया गया है।

गले में दर्द होने के कारण, गले में दर्द क्यों होता है? (gale ka dard ka karan)

  • वायरल की वजह से ऐसा हो सकता है।
  • बैक्टीरियल या फिर फंगल संक्रमण भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है।
  • प्रदूषण (pollution) के कारण भी गले में दर्द हो सकता है, क्योंकि प्रदूषित हवा में सांस लेने से संक्रमण फैलाने वाली चीजें गले में चली जाती हैं।
  • धूम्रपान की वजह से भी कई बार गले में दर्द होता है।
  • एसिड रिफ्लक्स भी गले के दर्द के लिए जिम्मेदार होता है।
  • कई बार ज्यादा चिल्लाने से भी गले में दर्द होने लगता है।
  • कुछ मामलों में एलर्जी (allergy) के कारण भी गले में दर्द हो सकता है।

गले के दर्द में क्या होता है? (What happens in throat pain)

  • इसमें गला सूख जाता है।
  • सिर में दर्द (headache) भी होता है।
  • पेट में दर्द (stomach pain) का अनुभव भी हो सकता है।
  • सर्दी और जुकाम (cold and cough) भी हो जाते हैं।
  • गले की ग्रंथि में सूजन दिखने लगता है।

गले में दर्द के घरेलू उपचार, टॉप 9 घरेलू नुस्खे (gale ka dard kaise theek karen? gale ke dard ka gharelu upay)

(1) नींबू से (lemon) : गले में दर्द से तुरंत राहत के लिए आप नींबू से जुड़े ये तीन नुस्खे आजमा सकते हैं।

  • आपको आधे नींबू के रस को एक कप गर्म पानी में मिला लेना है। इसमें एक चम्मच शहद भी अच्छी तरह से मिला लेना है। जब यह तैयार हो जाए तो आपको इसे धीरे-धीरे पीना है।
  • इसके अलावा गर्म पानी में आप आधा नींबू निचोड़ कर इससे गराड़ा भी कर सकते हैं। इससे भी गले का दर्द दूर होता है।
  • नींबू से जुड़ा एक और घरेलू इलाज यह है कि आप आधे नींबू में नमक और काली मिर्च लगा दें और इसे चाटें। इससे भी आराम मिलता है।

(2) नमक के पानी से (salt water) : गले में दर्द से तुरंत राहत के लिए दिन में कई बार नमक के पानी से गरारा करना भी काफी फायदेमंद है।

  • नमक का पानी एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है, इसलिए इससे गरारे करने से गले का दर्द दूर हो जाता है।
  • यह बलगम को बाहर करके कफ को कम करता है और गले की सूजन को भी खत्म कर देता है।
  • इसके लिए आपको एक गिलास गर्म पानी में आधा चम्मच नमक मिला लेना है। यदि आपको नमक का स्वाद नहीं पसंद तो आप चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं। इससे आपको गरारा करना है।
  • इस पानी को आप घोंटे नहीं और गरारा करने के बाद थूक दें। दिन में चार से पांच बार करने से यह आपको गले के दर्द से आराम दिला सकता है।

(3) सेब के सिरके से (Apple cider vinegar) : गले में दर्द से तुरंत राहत के लिए सेब का सिरका भी काफी असरदार है।

  • सेब का सिरका सूजन को कम कर के दर्द को कम करता है।
  • इसके लिए आपको एक गिलास पानी में एक चम्मच सेब का सिरका और साथ में एक चम्मच नींबू का रस और शहद मिला लेना है। इसे मिलाकर आपको धीरे-धीरे पीना है। दिन में यदि आप दो से तीन बार इसे पी लेते हैं तो इससे आपके गले का सूजन कम हो जाएगा और दर्द भी दूर हो जाएगा।
  • साथ ही यदि आप सेब के सिरके से भी गरारा करते हैं तो इससे भी गले का दर्द खत्म होता है। इसके लिए आपको बस एक कप गर्म पानी में एक चम्मच नमक और एक चम्मच सेब का सिरका मिला लेना है। इससे आपको 2 से 3 दिनों तक गरारा करना है।

(4) लहसुन से (garlic) : गले में दर्द से तुरंत राहत के लिए लहसुन को एक रामबाण माना जाता है।

  • लहसुन सूजन को कम करने में मददगार तो होता ही है, साथ ही एंटीसेप्टिक गुणों के होने की वजह से यह गले के दर्द को दूर भी करता है और इससे बचाव भी करता है।
  • गले के दर्द का इलाज लहसुन से करने के लिए आपको कच्चे लहसुन की 1-2 फांक रोजाना खानी है। इससे उसमें मौजूद एलिसिन जब आपके शरीर में प्रवेश करेगा तो वह बैक्टीरिया को मार देगा।
  • आपको एक चौथाई पानी में लहसुन के तेल की कुछ बूंदें मिला देनी है और हर दिन इससे आपको दो से तीन बार गरारा करना है।
  • चाहे तो आप कच्चे लहसुन को भूनकर भी खा सकते हैं।

(5) हल्दी से (Turmeric) : गले में दर्द से तुरंत राहत के लिए हल्दी भी बेजोड़ है।

  • हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण के साथ सूजन को कम करने वाले गुण भी मौजूद होते हैं।
  • आपको एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच हल्दी मिला देनी है और खाली पेट इसे सुबह में धीरे-धीरे पीना है। दिन में यदि आप एक बार 3 से 4 दिनों तक इसे पीते हैं तो आपके गले का दर्द दूर हो जाएगा
  • आप एक चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच काली मिर्च को एक गिलास गर्म दूध में मिला दें और रात में सोने से पहले इसे पीएं।
  • एक गिलास गर्म पानी में आपको एक या आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिला देना है और उसमें आधा चम्मच नमक। इसे अच्छी तरह से मिला कर आपको इससे दिन में दो बार 2 से 3 दिनों तक गरारा करना है। इससे भी गले की सूजन खत्म हो जाएगी और गले का दर्द भी दूर हो जाएगा।

(6) दालचीनी से (cinnamon) : गले में दर्द से तुरंत राहत के लिए दालचीनी के ये घरेलू नुस्खे भी आप आजमा सकते हैं।

  • यदि ठंड की वजह से आपके गले में दर्द हो गया है तो ऐसे में दालचीनी आपके लिए मददगार हो सकता है।
  • इसके लिए आपको एक गिलास गर्म पानी में दालचीनी पाउडर एक चम्मच और साथ में एक चम्मच काली मिर्च पाउडर मिला देना है। इसे पीने से आपको गले में दर्द से राहत मिलेगी। साथ में इसमें आप इलायची का पाउडर भी मिला सकते हैं।
  • इसे आपको छानकर पीना है। दिन में दो या तीन बार आप चाहें तो इससे गरारा भी कर सकते हैं।
  • साथ ही आप दालचीनी तेल की कुछ बूंदें और एक चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो से तीन बार पीते हैं तो इससे भी आपके गले का दर्द दूर हो जाता है।

(7) मेथी के बीज से (Fenugreek seeds) : गले में दर्द से तुरंत राहत के लिए मेथी का बीज भी काफी उपयोगी है।

  • इसके लिए आपको 6 कप पानी में दो चम्मच मेथी का बीज मिला देना है। आधे घंटे तक इसे उबालने के बाद गुनगुना करके इसे छानकर दिन में तीन से चार बार इससे गरारा करना है।
  • इससे गले की सूजन कम हो जाएगी और दर्द भी दूर हो जाएगा।

(8) शहद से (Honey) : गले में दर्द से तुरंत राहत के लिए शहद एक कारगर औषधि है।

  • शहद में चूंकि जीवाणुरोधी गुण पाए जाते हैं, जिसकी वजह से संक्रमण को दूर करने में यह मददगार होता है। सूजे हुए जो उत्तक होते हैं उनसे यह पानी को निकाल बाहर करता है और सूजन को कम कर देता है।
  • इसके लिए आपको एक कप गर्म पानी में शहद एक या दो चम्मच मिला देना है और इसे पीना है। दिन में चार से पांच बार इसे पीने से आपके गले का दर्द दूर हो सकता है।
  • रात में सोने से पहले यदि आप एक चम्मच शहद खा लें तो इससे भी दर्द और सूजन कम हो सकता है। डायबिटीज के मरीज शहद का सेवन ना करें।

(9) लौंग से (Clove) : गले में दर्द से तुरंत राहत के लिए लौंग के ये घरेलू नुस्खे भी बेहद लाभकारी हैं।

  • लौंग में भी ऐसे गुण पाए जाते हैं जो सूजन को कम करते हैं और जीवाणुओं से भी लड़ कर गले के दर्द में आराम देते हैं।
  • इसके लिए आपको एक चम्मच लौंग पाउडर या तीन लौंग को एक कप गर्म पानी में मिला देना है। अच्छे से मिलाने के बाद दिन में दो से तीन बार इससे गरारा करना है। इससे जल्द लाभ मिलेगा। 

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस वेबसाइट पर स्वास्थ्य से संबंधित सभी सामग्रियां केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए प्रकाशित की गई हैं और ये पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हैं। इसलिए अपने स्वास्थ्य या किसी मेडिकल कंडीशन के बारे में यदि आपके मन में कोई सवाल हैं, तो हमेशा किसी योग्य चिकित्सक या अन्य योग्य स्वास्थ्य पेशेवर का मार्गदर्शन लें। यदि आपको लगता है कि आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है, तो तुरंत अपने डॉक्टर अथवा आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें, या फिर अपने नजदीकी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में जाएं। कृपया यह भी ध्यान रखें कि विज्ञापनों में अथवा बाहरी लिंक के सहारे इस वेबसाइट से बाहर ले जाने अन्य वेबसाइटों पर किए गए दावों के लिए तनमन.ओआरजी की टीम ज़िम्मेदार नहीं है।



error: Content is protected !!